वाहन पलटने से चालक जख्मी
हवेली खड़गपुर. बुधवार की देर शाम खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग धपरी के निकट वाहन पलटने से वाहन का चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भरती कराया गया. खड़गपुर की ओर से आ रही बोलेरो जब धपरी और शामपुर के बीच बने डायवर्सन से गुजरने के बजाय पुलिया […]
हवेली खड़गपुर. बुधवार की देर शाम खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग धपरी के निकट वाहन पलटने से वाहन का चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भरती कराया गया. खड़गपुर की ओर से आ रही बोलेरो जब धपरी और शामपुर के बीच बने डायवर्सन से गुजरने के बजाय पुलिया की ओर से चालक लेकर गुजरने की कोशिश की. तभी चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन पुलिया के नजदीक ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें बनहरा निवासी वाहन चालक संजय सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया.कस्तूरबा कर्मी के हड़ताल पर जाने से व्यवस्था ठप हवेली खड़गपुर. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर कस्तूरबा कर्मी एवं समावेशी शिक्षा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके कारण विद्यालय में कामकाज पुरी तरह ठप हो गया. हड़ताली कर्मी उषा रानी, कुमारी नूतन, मो तबरेज, अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी ने कहा कि 11 सूत्री मांगों के समर्थन में हमारी हड़ताल जारी है. बालक हत्या कांड में नहीं हुई गिरफ्तारी हवेली खड़गपुर. शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में कुल्हाड़ी से प्रहार कर बालक हत्याकांड में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसके कारण आम लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. ज्ञात हो कि अपराधियों द्वारा किये गये हमले में एक भाई की जहां मौत हो गयी. जबकि दूसरा भाई बुरी तरह घायल है और पटना पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की गयी.