व्यापारियों के लिए शुरू होगा इ-कॉमर्स पोर्टल
मुंगेर: कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों के लिए इ-कॉमर्स पोर्टल ‘ इ-लाला ’ शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे अगले तीन महीने में चालू कर दिया जायेगा. इसके माध्यम से विभिन्न शहरों में व्यापार को सुदृढ़ करने एवं उपभोक्ताओं को सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. कंफेडेरेशन के बिहार चैप्टर के […]
मुंगेर: कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों के लिए इ-कॉमर्स पोर्टल ‘ इ-लाला ’ शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे अगले तीन महीने में चालू कर दिया जायेगा. इसके माध्यम से विभिन्न शहरों में व्यापार को सुदृढ़ करने एवं उपभोक्ताओं को सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. कंफेडेरेशन के बिहार चैप्टर के अध्यक्ष निर्मल कुमार जालान ने बताया कि यह पोर्टल अपने आप में विशिष्ट होगा. क्योंकि इसमें क्रेता और उपभोक्ता दोनों के बीच सीधा संबंध स्थापित होगा.
इससे उपभोक्ताओं को सही कीमत पर सही समान मिल पायेगा. भारत में अपनी तरह का यह पहला पोर्टल होगा जो व्यापारियों द्वारा एवं व्यापारियों के लिए बनाया जायेगा. इसमें विभिन्न शहरों के व्यापारियों को उनके व्यापार की श्रेणी और उन्हीं के शहर के अंतर्गत रजिस्टर्ड किया जायेगा. इसके माध्यम से उपभोक्ताओं के पास दो विकल्प होंगे.
चाहे तो वे ऑनलाइन समान खरीद सकते हैं अथवा अपने द्वारा चिह्न्ति किये गये विक्रेता के दुकान में जाकर समान खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि कैट का मानना है कि इ-कॉमर्स निश्चित रूप से भविष्य का बाजार है. इसमें बड़ी संभावनाएं हैं. देश के व्यापार को बचाने के लिए इ-कॉमर्स पोर्टल बनाया जा रहा है. सरकारी एफडीआइ नीति के अनुसार इ-कॉमर्स में 100 प्रतिशत एफडीआइ की अनुमति है. लेकिन इसके अंतर्गत केवल पी-2 अर्थात व्यापारियों के साथ ही व्यापार किया जा सकता है. जबकि इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ व्यापार का मार्ग प्रशस्त होगा.