अवैध शराब बिक्री व पियक्करों पर नजर रखने का निर्देश

मुंगेर: जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. जिसमें आगामी बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया. मौक पर एएसपी संजय कुमार सिंह, डीएसपी खड़गपुर रंजन कुमार, तारापुर डीएसपी राजवंश सिंह मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:33 AM
मुंगेर: जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. जिसमें आगामी बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया. मौक पर एएसपी संजय कुमार सिंह, डीएसपी खड़गपुर रंजन कुमार, तारापुर डीएसपी राजवंश सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया कि चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ अभियान चला कर उस पर ब्रेक लगाये.

जबकि चौक-चौराहों पर शराब पी कर पियक्करी करने वालों पर नकेल कसें. क्योंकि चुनाव के समय में शराब पीने और पिलाने का दौर चलता है. जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

उन्होंने थानेदारों को दागियों की सूची बनाने, गुंडा प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर अवैध हथियार निर्माण एवं तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. रात्रि गश्ती एवं लंबित मामलों के निष्पादन का भी निर्देश दिया. मौके पर कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, मुफस्सिल इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष प्रियरंजन, महिला थानाध्यक्ष शांता सुमन, जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, इस्टकॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, तारापुर शशिकांत सिन्हा, असरगंज दिनेश कुमार, सफियाबाद विश्वबंधु सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version