12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोमर प्रकरण : मुंगेर के सदर अस्पताल में हुआ मेडिकल चेकअप

मुंगेर : फर्जी डिग्री के मामले में दिल्ली पुलिस के अभिरक्षा में मुंगेर पहुंचे दिल्ली के कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर का शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. जांच के दौरान तोमर बिल्कुल स्वस्थ पाये गये. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पांच चिकित्सकों के टीम द्वारा तोमर […]

मुंगेर : फर्जी डिग्री के मामले में दिल्ली पुलिस के अभिरक्षा में मुंगेर पहुंचे दिल्ली के कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर का शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. जांच के दौरान तोमर बिल्कुल स्वस्थ पाये गये. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पांच चिकित्सकों के टीम द्वारा तोमर की मेडिकल जांच की गयी.
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चिकित्सकों ने उनका ब्लड प्रेशर, हर्ट बीट, आई टेस्ट सहित अन्य जांच कर उन्हें पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया. मेडिकल टीम में डॉ रमण कुमार, डॉ रामप्रीत सिंह, डॉ इनामुर रहमान एवं डॉ पंकज मुख्य रूप से शामिल थे.
बेटी व पत्नी से मोबाइल पर की बात
जिस समय जितेंद्र सिंह तोमर को विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के लाइब्रेरी में रखा गया था. उसी समय उसकी पुत्री ने दिल्ली से उन्हें फोन की. उनका मोबाइल एक पुलिसकर्मी रखे हुए थे.
पुलिसकर्मी ने बताया कि उनकी बेटी का फोन है फिर वे अपनी बेटी से बात किये. हालचाल पूछने के बाद अपनी पत्नी से भी बात की. जांच के दौरान जितेंद्र सिंह तोमर को कोल्ड ड्रिंक्स पीने के लिए ऑफर किया गया. लेकिन उन्होंने यह कहते हुए कोल्ड ड्रिंकस नहीं पीयी कि उन्हें मधुमेह है. बाद में उन्हें बिना चीनी की सादी चाय पिलायी गयी.
आप नेता करते रह गये इंतजार
तोमर के मुंगेर पहुंचने की खबर सुनते ही कई स्थानीय आप नेता शुक्रवार को बीएन सिंह लॉ कॉलेज पहुंच गये. दिलों में यह आस लिए कि पार्टी के एक कद्दावर नेता से आज उनलोगों को मिलने का मौका मिलेगा.
आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक छवि सुमन, सहित अन्य लोग दिन भर इंतजार करते रह गये. किंतु जांच का कार्य खत्म होते ही पुलिस अभिरक्षा में तोमर को सीधे गाड़ी में बिठा दिया. आप के सभी नेता दिल्ली पुलिस से अनुरोध करते रह गये किंतु उन्हें तोमर के करीब तक जाने नहीं दिया गया.
प्लीज..रास्ता दें..नो कमेंट्स
दिल्ली पुलिस को कुछ बताने के लिए पूछते रहे मीडियाकर्मी, पुलिस नो कमेंट्स बोल निकल गयी
भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री की जांच के लिए शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में दिल्ली पुलिस पहुंची. दिल्ली पुलिस तीन टुकड़ियों में विश्वविद्यालय पहुंची. पुलिस के किसी भी दल के सदस्य कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए. बार-बार मीडियाकर्मी उन्हें मामले की जानकारी देने की बात कहते रहे, पर पुलिस टस से मस तक नहीं हुई.
पुलिस की पहली चार सदस्यीय टीम 10.53 बजे सुबह पहुंची. पुलिस ने गाड़ी पार्क की बायीं ओर इलाहाबाद बैंक के पीछे रोकी. मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. बार-बार के अनुरोध के बाद भी गाड़ी का शीशा नीचे नहीं उतारा.
इसके बाद गाड़ी लेकर प्रशासनिक भवन के गेट के पहुंची. मीडियाकर्मी वहां भी उन्हें घेर लिया. जानना चाहा कि अब तक तोमर की डिग्री की जांच में उन्होंने क्या सफलता पायी या फिर कुछ हाथ लगा ही नहीं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्लीज..रास्ता दें..नो कमेंट्स. यह कहते हुए सीधे कुलपति चैंबर में चली गयी.
कुलपति ने कुछ देर बातचीत करने के बाद उन्हें सिंडिकेट हॉल में बैठने को कहा. दूसरी टीम कुछ ही देर बाद 11.12 बजे पहुंची. उन्हें भी सिंडिकेट हॉल में बैठाया गया. पुलिस की तीसरी टीम 11.30 बजे पहुंची और उन्हें भी सिंडिकेट हॉल में ले जाया गया.इस बीच विभिन्न कर्मचारियों से परीक्षा संबंधी फाइल पुलिस ने मंगवायी और सिंडिकेट हॉल में पड़ताल शुरू की.
इस दौरान कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को जांच में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है. उनके द्वारा जो भी जांच से संबंधित फाइलें मांगी जा रही है, वह दी जा रही हैं. फिलहाल जांच में क्या सामने आया है, यह उन्हें मालूम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें