बरियारपुर: जमालपुर प्रखंड के ईटहरी पंचायत में लगभग एक करोड़ की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण में व्यापक स्तर पर अनियमितता पायी गयी. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद आयुक्त ने अधिकारियों के दल के साथ सोमवार को निर्माण स्थल का स्थल निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का अभाव पाया.
जांच के दौरान कार्यस्थल पर न तो भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता मौजूद थे और न ही संवेदक. भवन निर्माण विभाग मुंगेर द्वारा बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है.
इस बात की पुष्टि आयुक्त के निरीक्षण में भी हुई है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामायण भारती के साथ आयुक्त ने जब जांच की तो बालू-सीमेंट के मिश्रण में निर्धारित अनुपात का पालन नहीं किया जा रहा था. जांच के दौरान कार्यस्थल पर न तो प्राक्कलन की प्रति उपलब्ध थी और न ही कार्य की गुणवत्ता देखने वाले अभियंता मौजूद थे. आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे स्टीमेट की प्रति उपलब्ध करायें और पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को कराया जाय.