साफ हुई पानी टंकी, मिलने लगा शुद्ध पेयजल

प्रभात इंपैक्ट * प्रभात खबर के पहल पर जगी अस्पताल प्रबंधन, पानी के टंकी को करवाया साफफोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : वाटर कूलर प्रतिनिधि , मुंगेरप्रभात खबर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को वाटर कूलर के दूषित पानी टंकी को साफ करवाया. सफाई के दौरान पाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:05 PM

प्रभात इंपैक्ट * प्रभात खबर के पहल पर जगी अस्पताल प्रबंधन, पानी के टंकी को करवाया साफफोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : वाटर कूलर प्रतिनिधि , मुंगेरप्रभात खबर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को वाटर कूलर के दूषित पानी टंकी को साफ करवाया. सफाई के दौरान पाया गया कि एक चिडि़या के पानी टंकी में मर जाने के कारण पानी दूषित हो गया था और दुर्गंध दे रहा था. सफाई के बाद पुन: अस्पताल के रोगियों को शुद्ध पानी उपलब्ध हो गया है. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल में उपाधीक्षक कार्यालय के समीप लगे वाटर कूलर से दूषित पानी निकल रहा था. जिससे काफी गंध आ रहा था. किंतु कोई यह जानने की कोशिश नहीं कर रहा था कि आखिर अचानक वाटर कूलर का पानी इतना दूषित कैसे हो गया. इसकी सुधि अस्पताल प्रबंधन भी नहीं ले रही थी. किंतु मंगलवार को प्रभात खबर में ‘ दूषित जल पी रहे मरीज, हो सकते हैं बीमार ‘ शीर्षक से छपी खबर पर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाटर कूलर के पानी के टंकी का जब जांच किया गया तो उसमें एक चिडि़यां मर कर सड़ चुकी थी. जिसे अविलंब साफ करवाया गया. साथ ही टंकी की अच्छी तरह सफाई करवा कर वाटर कूलर को पुन: चालू किया गया. जिससे रोगियों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version