ऑटो के धक्के में दूध व्यवसायी की मौत, सड़क जाम
फोटो संख्या : 7,8फोटो कैप्सन : मृतक व गमगीन परिजन प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग में बिंदवारा मोड़ के समीप सोमवार की देर रात ऑटो की चपेट में आने से साइकिल सवार दूध व्यवसायी की मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह मुंगेर-जमालपुर मार्ग को जाम कर दिया और टायर जला कर […]
फोटो संख्या : 7,8फोटो कैप्सन : मृतक व गमगीन परिजन प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग में बिंदवारा मोड़ के समीप सोमवार की देर रात ऑटो की चपेट में आने से साइकिल सवार दूध व्यवसायी की मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह मुंगेर-जमालपुर मार्ग को जाम कर दिया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण यातायात घंटों ठप रहा. प्राप्त समाचार के अनुसार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी टुनटुन प्रसाद यादव का 22 वर्षीय पुत्र साहेब यादव उर्फ गौरव साइकिल से रविवार की रात 8:30 बजे घर से दूध लेकर दुकानदार को देने के लिए निकला. जैसे ही वह बिंदवारा मोड़ के समीप पहुंचा कि जमालपुर की ओर से तेज गति से आ रही बीआर 08 सी-0581 नंबर की ऑटो ने उसे धक्का मार दिया. जिसमें ऑटो पलट गयी और साइकिल सवार नीचे दब गया. वहीं चालक फरार हो गया. कुछ देर बाद लोगों की नजर ऑटो के नीचे दबे साइकिल सवार पर पड़ी तो लोगों ने उसे बाहर निकाला. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने उसे पहचाना और मृतक के घर सूचना दी. मृतक के परिजन रात में ही शव को लेकर घर चले गये और मंगलवार की सुबह 7 बजे बिंदवारा मोड़ के समीप आक्रोशित महिला-पुरुष ने सड़क को जाम कर दिया. जाम लगभग तीन घंटे तक रही. टायर जला कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. बाद में प्रशासनिक स्तर पर मृतक के परिजनों को 10 हजार दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.