रामपुर ने तेरेनाम टीम को 54 रनों से किया पराजित

फोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, तारापुरतारापुर प्रखंड के विषय गांव में चल रहे चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को रामपुर एवं तेरेनाम क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें रामपुर की टीम ने तेरेनाम को 54 रनों से पराजित कर विजयी हुई. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:05 PM

फोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, तारापुरतारापुर प्रखंड के विषय गांव में चल रहे चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को रामपुर एवं तेरेनाम क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें रामपुर की टीम ने तेरेनाम को 54 रनों से पराजित कर विजयी हुई. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनायी. जवाब में उतरी तेरेनाम की टीम 14 ओवर में 91 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी और रामपुर की टीम विजयी हुई. विजयी टीम के मो. साजिद ने 27 रन बनाये और चार विकेट झटके. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. विजेता टीम को समिति की ओर से पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफजाई किया गया. अंपायर की भूमिका मंजित कुमार एवं रतन कुमार ने निभायी. जबकि मैच का आंखों देखा हाल संदीप कुमार एवं पिंटु कुमार सुना रहे थे.

Next Article

Exit mobile version