जनता नहीं पीयेगी महागठबंधन की जहर : हम
प्रतिनिधि, मुंगेर महागठबंधन के नेता बिहार की जनता को जहर पिलाने में लगी है. लेकिन जनता जहर पीने को तैयार नहीं है. इस तरह सत्ता की खातिर सुशासन बाबू ने कुशासन बाबू से हाथ मिलाया वह जनता देख रही है. ये बातें हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते […]
प्रतिनिधि, मुंगेर महागठबंधन के नेता बिहार की जनता को जहर पिलाने में लगी है. लेकिन जनता जहर पीने को तैयार नहीं है. इस तरह सत्ता की खातिर सुशासन बाबू ने कुशासन बाबू से हाथ मिलाया वह जनता देख रही है. ये बातें हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सुशासन व कुशासन के प्रणेता के मिलन से जो महागठबंधन रूपी जहर फैली है उसके कारण एक बार फिर राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. बिहार की जनता को 15 वर्षों का जंगल राज याद आने लगा है. जिसमें मानव रूपी आदमखोर हत्या, अपहरण, रंगदारी जैसे उद्योग को चला रहे थे. उसी आतंक से मुक्ति के लिए राज्य की जनता ने नीतीश कुमार को सत्ता पर पहुंचाया. नीतीश को सत्ताशीन करने में भाजपा की बराबर की भागीदारी रही. लेकिन सत्ता के मद में चूर नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से हाथ मिला कर महादलित नेता जीतन राम मांझी को अपमानित करने का काम किया है. बिहार में आज जात-धर्म के नाम पर विष फैलाया जा रहा है. लेकिन जनता सब देख रही है और इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी.