विज्ञान विषय पर आधारित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 478 विद्यार्थियों ने लिया भाग
विज्ञान सेवा समिति मुंगेर के तत्वावधान में रविवार को टाउन उच्च विद्यालय प्लस टू प्रांगण में विज्ञान विषय पर आधारित प्रथम चरण के वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मुंगेर. विज्ञान सेवा समिति मुंगेर के तत्वावधान में रविवार को टाउन उच्च विद्यालय प्लस टू प्रांगण में विज्ञान विषय पर आधारित प्रथम चरण के वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के 12 वीं कक्षा के 478 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. समिति के मुख्य संरक्षक डॉ जयप्रकाश नारायण, सचिव प्रो. ओम प्रकाश पंडित व कार्यालय सचिव दिनेश कुमार की देखरेख में परीक्षा निर्धारित समय पर प्रारंभ हुआ. परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के 478 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें भौतिकी विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में 142, रासायण के 146, गणित के 80 और जीव विज्ञान के 110 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा का परिणाम द्वितीय चरण के लिए 12 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के बाद घोषित किया जाय. उसी दिन सफल छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. सचिव ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेते रहने से छात्राओं को पढ़ाई में रूचि पैदा होता है. जिससे आगे की पढ़ाई उसके लिए सुगम और सरल बन जाता है. मुख्य संरक्षण ने कहा कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के दक्षता को जांचना व परखना है. ताकि छात्रों के जीवन में शिक्षा का ग्राफ बढ़ता रहे. भैतिकी विषय का प्रश्न अजीत कुमार सिंह, रसायन विषय का प्रवीण कुमार सिंह, गणित विषय का नवलेश श्रीवास्तव ने प्रश्न तैयार किये थे. वीक्षण कार्य में वर्षा कुमारी, गुड़िया कुमारी, हिमांशु कुमार, अकांक्षा वर्मा, अमरजीत कुमर, संजना कुमारी, स्नेहा कुमारी, भानु प्रिया, सुमन प्रसाद तैनात थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रो. अवधेश महासेठ, उपेंद्र प्रसाद यादव, विजय प्रसाद सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है