खड़गपुर के बच्चों ने कराटे में अपना लोहा मनवाया

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : विजयी प्रतिभागी प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर भागलपुर के भगवान पुस्तकालय परिसर में आयोजित समर कैंप में खड़गपुर अनुमंडल के प्रतिभागी बच्चे व युवाओं ने कराटे का बेहतरीन प्रदर्शन कर मुंगेर जिले के खड़गपुर अनुमंडल का नाम रोशन किया. कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खड़गपुर के पाटलीपुत्रा, डीएवी व अन्य विद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : विजयी प्रतिभागी प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर भागलपुर के भगवान पुस्तकालय परिसर में आयोजित समर कैंप में खड़गपुर अनुमंडल के प्रतिभागी बच्चे व युवाओं ने कराटे का बेहतरीन प्रदर्शन कर मुंगेर जिले के खड़गपुर अनुमंडल का नाम रोशन किया. कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खड़गपुर के पाटलीपुत्रा, डीएवी व अन्य विद्यालय के प्रतिभागी छात्रों ने कराटे चैंपियनशिप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. नगर के पाटलीपुत्रा सेंट्रल स्कूल के नितिन कुमार ने प्रथम, अमरजीत कुमार और आकाश गौरव ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं मदन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में भागलपुर, नवगछिया, कटिहार, जमुई, लखीसराय के प्रतिभागी बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. जिसमें खड़गपुर के प्रतिभागी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन से सबों को हैरत में डाल दिया. खड़गपुर वापस लौटने पर प्रतिभागियों को स्थानीय खेल प्रेमियों द्वारा सम्मानित किया गया. जबकि कराटे चैंपियनशिप का नेतृत्व कोच बिक्की कुमार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version