हवन-पूजन के साथ मलमास मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : हवन-पूजन करते साधु संत व ऋषि मुनि प्रतिनिधि, बरियारपुरबरियारपुर प्रखंड के ऋषिकुंड में एक माह तक चलने वाले मलमास मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. साथ ही हवन-पूजन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की होड़ लगी है. इस मेले में दूरदराज से साधु-संतों व ऋषि-मुनियों के आने का सिलसिला […]
फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : हवन-पूजन करते साधु संत व ऋषि मुनि प्रतिनिधि, बरियारपुरबरियारपुर प्रखंड के ऋषिकुंड में एक माह तक चलने वाले मलमास मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. साथ ही हवन-पूजन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की होड़ लगी है. इस मेले में दूरदराज से साधु-संतों व ऋषि-मुनियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. महंत राजाराम दास जी महाराज ने बताया कि मेले में विधि विधान के साथ दूरदराज से पहुंच रहे ऋषि मुनियों व साधु संतों द्वारा हवन-पूजन कर देवी-देवताओं का आह्वान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेले के 16 दिन बाद वृहद पैमाने पर पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे. ऋषिकुंड पहुंचने वाले श्रद्धालु गर्म कुंड में स्नान कर पूरे आस्था और भक्ति के साथ भगवान की आराधना करते हैं और अपने परिवार की सुख-शांति के लिए मन्नतें मांगते हैं. तीन वर्षों में लगने वाले मलमास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस दौरान साधु-संतों के लिए महाभंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है. मेले में महंत के साथ ब्रह्मदेव दास, सुबोध दास, राजपति मंडल सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों की सेवा में लगे हैं.