मकवा ने मानिकपुर को 30 रनों से किया पराजित
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर प्रखंड के विषय गांव में चल रहे चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मानिकपुर एवं मकवा के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें मकवा ने मानिकपुर को 30 रनों से पराजित कर विजयी हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मकवा की टीम ने निर्धारित […]
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर प्रखंड के विषय गांव में चल रहे चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मानिकपुर एवं मकवा के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें मकवा ने मानिकपुर को 30 रनों से पराजित कर विजयी हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मकवा की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में उतरी मानिकपुर की टीम 13.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन पर सिमट गयी और मकवा की टीम 30 रनों से विजयी हुई. मकवा टीम के रोशन कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 24 रनों योगदान दिया और विरोधी टीम के 3 विकेट भी झटके. जिसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. विजयी खिलाडि़यों संस्था की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अंपायर की भूमिका मंजित कुमार एवं सुमन कुमार निभा रहे थे. जबकि आंखों देखा हाल संदीप कुमार एवं पिंटू कुमार सुना रहे थे.