जमीनी नेता है तो चुनाव लड़कर दिखाये नीतीश : शाहनवाज

प्रतिनिधि , बरियारपुरनीतीश कुमार अपने आप को जमीनी नेता कहते हैं. अगर वे जमीनी नेता हैं तो वे विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाये. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बरियारपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राजग गठबंधन से नीतीश कुमार एंड पार्टी घबरा गयी है. यही कारण है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि , बरियारपुरनीतीश कुमार अपने आप को जमीनी नेता कहते हैं. अगर वे जमीनी नेता हैं तो वे विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाये. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बरियारपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राजग गठबंधन से नीतीश कुमार एंड पार्टी घबरा गयी है. यही कारण है कि वे अनरगल बयानबाजी कर रहे हैं. नीतीश कुमार खोखले पेड़ से लिपट कर बीजेपी की आंधी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन वे बीजेपी की आंधी में पेड़ सहित उड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब अकेले बिहार के 321 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो मात्र सात सीट जीत पाये थे. इस बार लोकसभा चुनाव में दो सीट ही जीते. राजद-जदयू गंठबंधन विधानसभा चुनाव में सिंगल डिजिट पर ही रहेगी. नीतीश कुमार राजद के जंगल राज और कांग्रेस की भ्रष्टाचार की वैशाखी पर चल रहे है. अब उनका जयप्रकाश और लोहिया के बजाय राहुल गांधी हो गये है. उनका समाजवादी विचार कांग्रेसवादी हो गया है. मौके पर मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, दिलीप कुमार आजाद सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version