वाहन के धक्के से चापाकल मिस्त्री की मौत
फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : घटनास्थल पर गिरा साइकिल प्रतिनिधि, बरियारपुर मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर बोचाही प्लांट के समीप गुरुवार को जाइलो वाहन के धक्के से एक चापाकल मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीग्राम टोटहा का रहने वाला 50 वर्षीय टुनटुन मंडल बताया जाता है. […]
फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : घटनास्थल पर गिरा साइकिल प्रतिनिधि, बरियारपुर मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर बोचाही प्लांट के समीप गुरुवार को जाइलो वाहन के धक्के से एक चापाकल मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीग्राम टोटहा का रहने वाला 50 वर्षीय टुनटुन मंडल बताया जाता है. पुलिस ने जहां वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. टुनटुन मंडल प्राइवेट चापाकल मिस्त्री का काम करता था. वह गुरुवार को अपने घर मनीग्राम टोटहा से साइकिल पर सवार होकर उदयपुर चापाकल ठीक करने जा रहा था कि बोचाही प्लांट के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक जाइलो वाहन ने उसे धक्का मार दिया. धक्के में साइकिल सवार मिस्त्री दूर जा गिरा. जबकि जाइलो वाहन पलट गयी. वाहन के धक्के में बुरी तरह से घायल टुनटुन को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार और ग्रामीणों की भीड़ सदर अस्पताल पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गरीब परिवार का है. उसके मरने से परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की. इधर मृतक की पत्नी संगीता देवी एवं उसके 3 पुत्र एवं 2 पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल था.