मुंगेर में मिले 48 नये कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 749

जिले में मिले 48 नये कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 749

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 10:23 AM

मुंगेर: जिले में पिछले 7 दिनों से कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है. जिसमें गुरूवार को फिर 48 कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जहां जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 749 हो चुका है. इसमें मुंगेर डीडीसी कार्यालय के करीब आठ कर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 294 है. जबकि इस एक सप्ताह में जिले में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो चुकी है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है.

मात्र एक सप्ताह में 247 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए

हलांकि गुरुवार को जिले के विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के 22 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें घर भेज दिया गया. जिससे अब जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो चुकी है. जुलाई माह के मात्र 16 दिनों में सामने आए संक्रमण मामलों ने जहां जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग सहित पूरे शहर को अपने चपेट में ले चुका है. वहीं, मात्र एक सप्ताह में 247 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से एक साथ कई संक्रमण चेन आरंभ हो चुका है.

जिला स्वास्थ्य विभाग के लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अब संक्रमण पर काबू पाना भी चुनौती बनता जा रहा है. हलांकि लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में 50 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. वहीं शहर में भी 14 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. लेकिन इन कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं होने के कारण लोग इन क्षेत्रों में आराम से आ-जा रहे हैं. जो संक्रमण के मामलों को और भी अधिक बढ़ा सकता है.

41 पुरुष व सात महिला सहित48 पॉजिटिव

जिले में गुरुवार को भी कोरोना का एक और बड़ा मामला सामने आया. जिसमें मुंगेर शहर, जमालपुर, तारापुर सहित अन्य प्रखंडों के 41 पुरूष व सात महिला सहित कुल 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये. जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 701 से बढ़कर 749 तक पहुंच गया है. इधर, विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के 22 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया है.

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 418 से बढ़कर 440 हो चुका

जिससे जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 418 से बढ़कर 440 हो चुका है. जबकि अब भी जिले के 118 दिनों के संक्रमण इतिहास में सबसे अधिक एक्टिव मरीजों की संख्या 294 है. इधर, जहां केवल जुलाई माह के 16 दिनों में जहां जिले में कुल 399 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. वहीं, पिछले एक सप्ताह में ही 247 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. जिससे जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरा शहर का और जिले के कई प्रखंड अब पूरी तरह संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version