15 वें समर कैंप पर बच्चों ने दिखाया अपना जौहर

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : मौके पर उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स के 15 वें समर कैंप का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया. मुंगेर के नगर भवन में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं प्राचार्य नवीन चंद्र मिश्र, सौरभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : मौके पर उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स के 15 वें समर कैंप का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया. मुंगेर के नगर भवन में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं प्राचार्य नवीन चंद्र मिश्र, सौरभ निधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ दीपक कुमार, डॉ सुनील प्रसाद, कौशल किशोर पाठक मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि मनुष्य संगीत के बिना नहीं रह सकता. संगीत आदमी को सरल एवं सुखी अनुभूति प्रदान करता है तथा अध्यात्म में रुचि पैदा कराता है. कुमार अरविंद चंद्र ने कहा कि संगीत बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान ” सुनी जो उनके आने की आहट, गरीब खाना सजाने से हुआ ”. गणेश वंदना पर पवन एवं उनके सहयोगियों ने खूब तालियां बटोरी. गीत-संगीत एवं नृत्य में देशी ठुमके की भरमार रही. वहीं शास्त्रीय संगीत से भी ओतप्रोत रहा. अक्षय राज एवं रक्षा रानी ने तेरी गलियां एवं तोरे नैना बड़ा दगाबाज रे की प्रस्तुति कर सभी को भाव विभोर कर दिया. अभिषेक आनंद ने मेरे सपनों की रानी गाना तथा पल दो पल के तर्ज को गिटार से प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संयोजन प्रवीण चंद्रा ने किया. मौके पर रमेश कुमार, बसंत शॉ, कैलाश आनंद, प्रणय मिश्रा, मधुप्रिया, साधन, पवन का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version