जुम्मे के दिन से आरंभ हुआ रमजान का पवित्र महीना

फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : नमाज अता करते मुसलिम धर्मावलंबी प्रतिनिधि, मुंगेर / जमालपुर पहले जुम्मे से पवित्र रमजान का महीना आरंभ हुआ. पवित्र महीना पहले शुक्रवार से आरंभ होने को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है. पहले रोजे का नमाज मुंगेर तथा आसपास के मसजिदों अता की गयी. अहले सुबह 3:11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : नमाज अता करते मुसलिम धर्मावलंबी प्रतिनिधि, मुंगेर / जमालपुर पहले जुम्मे से पवित्र रमजान का महीना आरंभ हुआ. पवित्र महीना पहले शुक्रवार से आरंभ होने को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है. पहले रोजे का नमाज मुंगेर तथा आसपास के मसजिदों अता की गयी. अहले सुबह 3:11 बजे सेहरी के साथ रोजे का आरंभ हुआ. हजीर के नमाज के साथ नमाजियों ने इबादत कर अपने गुनाहों की माफी मांगी. माना जाता है कि रमजान का महीना हजारों महीना से बेहतर होता है. अल्ला-ताला भरोसा दिलाते हैं कि रिस्क में कभी कोई कमी नहीं होगी. मान्यता है कि इस पवित्र रमजान के महीने में नियमानुसार जो भी मांगा जाता है खुदा परवर दिगार उसे पूरा करते हैं. इस दौरान पांच वक्त की नमाजों के साथ मुसलिम धर्मावलंबियों को तराबी की नमाज भी पढ़ते देखा गया. उधर जमालपुर के बलीपुर एवं सदर बाजार मसजिद में पहला रोजा की नमाज पढ़ी गयी. रमजान को लेकर बाजार की रौनक बढ़ी हुई है. सेवइयां और खजूर की बिक्री जोरों पर है. वक्फ बोर्ड के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जमालपुर के शहर काजी हाजी मौलाना कमरूल होदा ने बताया कि रमजान को लेकर घर-मकान की सफाई के साथ ही लोग पाक साफ रहते हैं. 29 रोजे के बाद खुशियों का त्योहार ईद मनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि रमजान हर गुनाहों की माफी का रास्ता है. पहले रोजे का इफ्तार 6:41 बजे हुआ.

Next Article

Exit mobile version