5 दिसंबर से आरंभ एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 व 6 परीक्षा में शामिल होंगे 481 परीक्षार्थी

प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:45 PM

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षा 5 दिसंबर से ली जायेगी. इस बीच विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी के तीनों सत्रों के लिये परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गयी है. जबकि उक्त सत्रों की परीक्षा मेें कुल 481 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बता दें कि एमयू द्वारा 18 से 27 नवंबर तक उक्त तीनों सत्रों का परीक्षा फॉर्म भराया गया. जिसमें कुल 481 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. इसमें एलएलबी सेमेस्टर-2 के लिये जहां कुल 172 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. वहीं सेमेस्टर-4 के लिये 150 तथा सेमेस्टर-6 के लिये 159 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 व 6 की परीक्षा 5 से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. परीक्षा के लिये जेआरएस कॉलेज, जमालपुर को केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक ली जायेगी. जिसके लिये सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दी गयी है. जबकि जल्द ही उक्त सत्र के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version