ऋषिकुंड में डूबने से बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , बरियारपुरऋषिकुंड में अवस्थित गरम जल के कुंड में स्नान करने के दौरान शनिवार को एक बालक की मौत हो गयी. जिसके कारण मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. प्राप्त समाचार के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , बरियारपुरऋषिकुंड में अवस्थित गरम जल के कुंड में स्नान करने के दौरान शनिवार को एक बालक की मौत हो गयी. जिसके कारण मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. प्राप्त समाचार के अनुसार तारापुर प्रखंड के थेवई बग्घा रामपुर गांव निवासी मुकेश यादव का 8 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने ननिहाल अखाड़ा टोला रतनपुर निवासी वीरेंद्र यादव के यहां बचपन से ही रह रहा था. शिवम मलमास मेला के दौरान अपने साथियों के साथ ऋषिकुंड गया और गरम जल के कुंड में स्नान करने के लिए उतरा. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. स्थानीय लोगों द्वारा कुंड से बालक का शव निकाला गया. मौत की समाचार सुनते ही रतनपुर से दर्जनों लोग ऋषिकुंड पहुंचे. इधर मृतक बालक की मां कंचन देवी का जहां रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. वहीं स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. मृत बालक प्राथमिक विद्यालय अखाड़ा टोला के वर्ग दो का छात्र था.

Next Article

Exit mobile version