13 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये स्व जगदंबी प्रसाद

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पुष्प अर्पित करते भाजपाई प्रतिनिधि , मुंगेरभाजपा महानगर इकाई द्वारा भाजपा कार्यालय बेकापुर में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व जगदंबी प्रसाद यादव की 13 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू ने की. मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पुष्प अर्पित करते भाजपाई प्रतिनिधि , मुंगेरभाजपा महानगर इकाई द्वारा भाजपा कार्यालय बेकापुर में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व जगदंबी प्रसाद यादव की 13 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू ने की. मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद उपस्थित थे. उपस्थित भाजपाइयों ने स्व जगदंबी प्रसाद यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वक्ताओं ने कहा कि स्व जगदंबी यादव भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि अभिभावक थे. वे भाजपा के एक सच्चे कार्यकर्ता के रुप में हमेशा कार्य किया. केंद्रीय मंत्री रहने के बावजूद वे सत्ता के मद में कभी नहीं रहे. वे हमेशा आम कार्यकर्ता के रूप में ही कार्य करते रहे. वे भाजपा कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक व एक बड़े राजनीतिक चिंतक थे. वे जीवन पर्यंत हिंदी राष्ट्रीय अकादमी के सदस्य रहे. वे लगातार तीन बार गोड्डा के सांसद भी रहे. वे मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के एकासी टोला के रहने वाले थे. आज भी झोपड़ी उनकी ईमानदारी एवं स्वच्छ छवि का दर्शाता है. मौके पर रौशन राज, राजू कुमार, संजय चंद्रवंशी, नरेश पोद्दार, कन्हैया पटेल, विकास कुमार, संतोष पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version