बच्चों ने सीखा आसन व प्राणायाम

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : योग सीखते बच्चे प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शनिवार को चांदवली स्थान स्थित एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन जेएनवी रमनकाबाद के प्रभारी प्राचार्य बीडी सिंह, योगाचार्य स्वामी जयदेव व समाज सेवी रेखा सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : योग सीखते बच्चे प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शनिवार को चांदवली स्थान स्थित एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन जेएनवी रमनकाबाद के प्रभारी प्राचार्य बीडी सिंह, योगाचार्य स्वामी जयदेव व समाज सेवी रेखा सिंह चौहान ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य व योग ऋषि बाबा रामदेव के परम शिष्य स्वामी जयदेव ने बच्चों को आसन व प्राणायाम की जानकारी दी. इससे होने वाले लाभ के संबंध में बताया. उन्होंने बच्चों को योग से जुड़े आसन को प्रयोगिक रूप से समझाया. उन्होंने बज्रासन, पद्मासन, भ्रामरी, प्राणायाम, कपालभांति, अनुलोम-विलोम खुद कर बच्चों को बताया. योगाचार्य ने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संदेश दिया. महर्षि पतंजलि व स्वामी रामदेव के योग पर किये गये शोध व आयुर्वेदाचार्य वाणभट्ट द्वारा मानव जीवन से जुड़े विभिन्न शोधों पर आधारित स्वदेशी उपाय व आसन की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह, संजीव पाठक, संजय केशरी, रोहित केशरी, सूरज भारती, शारदा सुमन, मोहित कुमार सिंह, निर्मल परमार, कमलेश पांडेय, जयंत यादव, बीके बैजयंति सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version