21.जमालपुर की खबरें :-

आंगनवाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षणजमालपुर . शहर के कई आंगनवाड़ी केंद्रों का शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में सरकार की ओर से लाभुकों को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई. जमुना सिंह बंगला के निकट केंद्र संख्या 135 में आयोजित अंकेक्षण की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 10:05 PM

आंगनवाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षणजमालपुर . शहर के कई आंगनवाड़ी केंद्रों का शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में सरकार की ओर से लाभुकों को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई. जमुना सिंह बंगला के निकट केंद्र संख्या 135 में आयोजित अंकेक्षण की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह ने की. मौके पर सेविका अनिता कुमारी, सहायिका शकुंतला देवी, श्रुति सिन्हा, विकास मित्र किरण कुमारी, मुख्य रूप से उपस्थित थी. वहीं हरिजन प्राथमिक विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 145 का सामाजिक अंकेक्षण पार्षद कैलाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई. मौके पर सेविका मंजु कुमारी, सहायिका रिंकु कुमारी तथा वार्ड सदस्य मंजु देवी, विकास मित्र संजय कुमार, घनश्याम झा, सुजीत बोस सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. पति ने किया विषपान मुंगेर . कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा नवटोलिया निवासी फुलचंद यादव का 30 वर्षीय पुत्र बबलू यादव ने शनिवार को विषपान कर लिया. जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक की मां कंचन देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह बबलू को अपनी पत्नी सुनीता देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसको लेकर उसकी पत्नी अपनी माइके चली गयी. इसी गुस्से में बबलू ने विषपान कर लिया.

Next Article

Exit mobile version