किसानों की समस्याओं को लेकर बसपा ने दिया धरना

प्रतिनिधि, मुंगेर केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में एवं किसानों की समस्याओं को लेकर रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष बमबम सहनी ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के बिहार प्रदेश सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:07 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में एवं किसानों की समस्याओं को लेकर रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष बमबम सहनी ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के बिहार प्रदेश सचिव कामता प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रदेश सचिव ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और सरकार को कृषि को बढ़ावा देने के लिए कानून बनानी चाहिए. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण बिल के माध्यम से देश में किसानों की कमर तोड़ने वाला कानून लागू किया है. जिसका हर स्तर पर विरोध किया जा रहा है. इस बिल के माध्यम से नरेंद्र मोदी का दोहरा चरित्र भी उजागर हुआ है. क्योंकि यह कानून देश के पूंजीपतियों, धन्ना-सेठों व कॉरपोरेट जगत के हित में लाया गया है. बसपा नेता कमलेश्वरी मंडल ने कहा कि देश में किसान जहां मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं. वहीं भाजपा सरकार भूमि अधिग्रहण कानून के माध्यम से किसानों को परेशान कर रही है. गुलाब चंद पासवान ने बिहार में अपराध की घटना पर चिंता व्यक्त की. जबकि जिलाध्यक्ष बमबम सहनी ने कहा कि किसान बेमौसम बरसात, तूफान, ओलावृष्टि, भूकंप से परेशान हुए हैं और उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति है. धरना को रामचरित्र साह, प्रकाश दास, भुनेश्वर दास, मुन्ना दास, राकेश सहनी, उमेश तांती, रघुवीर साव ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version