सिर्फ पंजी पर ड्यूटी करती है लेडी डॉक्टर

मुंगेर: इन दिनों सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में चिकित्सकीय व्यवस्था का बुरा हाल है. चिकित्सक अस्पताल के उपस्थिति पंजी पर अपनी उपस्थिति दर्ज तो कर लेते हैं. किंतु ड्यूटी अपने निजी क्लिनिक में करते हैं. ऐसी स्थिति प्राय: ही देखने को मिलती है. नतीजतन चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर नर्स को ही चिकित्सक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:15 AM
मुंगेर: इन दिनों सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में चिकित्सकीय व्यवस्था का बुरा हाल है. चिकित्सक अस्पताल के उपस्थिति पंजी पर अपनी उपस्थिति दर्ज तो कर लेते हैं. किंतु ड्यूटी अपने निजी क्लिनिक में करते हैं. ऐसी स्थिति प्राय: ही देखने को मिलती है. नतीजतन चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर नर्स को ही चिकित्सक की भूमिका निभानी पड़ती है. हाल यह है कि कभी-कभी गंभीर स्थिति में नर्सो को ही परिजनों के कोप भाजन का शिकार बनना पड़ता है.
रविवार को दोपहर बाद 3:50 बजे: सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में महिला चिकित्सक ड्यूटी रूम में मौजूद नहीं थी. उनकी कुरसी खाली पड़ी हुई थी. ए गड्र नर्स वीणा कुमारी एक रजिस्टर पर जच्च- बच्च का फोटो चिपका रही थी. वहीं दूसरी नर्स सिखा कुमारी परिचारिका कक्ष में बैठी हुई थी. वीणा कुमारी से जब पूछा गया कि चिकित्सक कहां हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं दो बजे आयी हूं तब से यहां कोई चिकित्सक नहीं पहुंचे हैं. किस महिला चिकित्सक की ड्यूटी है इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं थी. इतने में दूसरी नर्स सिखा कुमारी भी आ गयी. उन्होंने बताया कि अभी डॉ सुनंदा मैडम की ड्यूटी है. उन्होंने कहा कि मैडम जरूरी कॉल होने पर ही आती है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे से प्रसव केंद्र में महिला चिकित्सक को मौजूद रहना अनिवार्य है. आठ बजे रात के बाद चिकित्सक ऑन कॉल ड्यूटी पर रहती है. दिन में यदि चिकित्सक ड्यूटी से गायब रहती है तो गलत है. जिस महिला चिकित्सक की ड्यूटी थी उससे जानकारी ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version