profilePicture

घटिया भोजन के विरोध में बच्चों ने किया हंगामा

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : हंगामा करते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय सरधापुर में मंगलवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक की मनमानी एवं घटिया एमडीएम खिलाने के विरोध में हंगामा किया. बच्चे हंगामा करते हुए सड़क पर आ गये और सड़क पर प्रदर्शन किया. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : हंगामा करते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय सरधापुर में मंगलवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक की मनमानी एवं घटिया एमडीएम खिलाने के विरोध में हंगामा किया. बच्चे हंगामा करते हुए सड़क पर आ गये और सड़क पर प्रदर्शन किया. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि विद्यालय में मंगलवार को बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन घटिया क्वालिटी का बनाया गया था. ढ़ाई बजे तक जब बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिला तो बच्चों ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया. बच्चे भूख से परेशान थे. बच्चों ने जब प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता कुमारी से इसकी शिकायत की तो वे बच्चों को डांट कर शांत रहने को कहा. इसी बात को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हंगामा प्रारंभ कर दिया. स्थानीय ग्रामीण सुबोध साह, सुमन बिंद, प्रेम प्रकाश बिंद ने बताया कि इस विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति बदहाल हो गयी है और मध्याह्न भोजन घटिया देने के कारण बार-बार परेशानी उत्पन्न हो गयी है. इस संदर्भ में जब प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी से बात की गयी तो बच्चों एवं ग्रामीणों का आरोप निराधार है. एक षडयंत्र के तहत विद्यालय को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version