रास्ता विवाद को लेकर युवक को मारी गोली

प्रतिनिधि, असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव में मंगलवार की देर शाम शौच करने जा रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार राज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि, असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव में मंगलवार की देर शाम शौच करने जा रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार राज कुमार यादव का 20 वर्षीय पुत्र ललन कुमार मंगलवार की शाम पांच बजे शौच के लिए बहियार जा रहा था. उसी दौरान पीछे से अपराधियों ने गोली मार दिया. गोली उसके दाहिना हाथ में लगी और वह किसी तरह जान बचा कर वहां से भागा. घायल युवक ने बताया कि पड़ोसी अनिरुद्ध यादव, रणवीर यादव, प्रधान यादव व अन्य पांच ने उस पर हमला कर दिया और गोली चला दी. जिसमें वह घायल हो गया. उसने बताया कि इन लोगों से रास्ता विवाद को लेकर पुरानी रंजिश है. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version