शरारती तत्व बिगाड़ रहे माहौल

दो गुटों की झड़प से तनावपूर्ण हुआ माहौल मुंगेर: शहर के मुर्गियाचक के समीप कुछ शरारती तत्व लगातार दो दिनों से माहौल को तनावपूर्ण बनाने में लगे हुए हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गुरुवार की रात्रि शरारती तत्वों ने जब माहौल को तनावपूर्ण बना दिया तो देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 1:02 AM

दो गुटों की झड़प से तनावपूर्ण हुआ माहौल

मुंगेर: शहर के मुर्गियाचक के समीप कुछ शरारती तत्व लगातार दो दिनों से माहौल को तनावपूर्ण बनाने में लगे हुए हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गुरुवार की रात्रि शरारती तत्वों ने जब माहौल को तनावपूर्ण बना दिया तो देर रात पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा व एएसपी संजय कुमार सिंह स्वयं मुर्गियाचक पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. प्राप्त समाचार के अनुसार शहर के बजरंगबली स्थान के समीप बीते बुधवार की रात एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के दो युवकों की पिटाई कर दी. बाद में उन युवकों ने मुर्गियाचक में सभी दुकानों को बंद करा दिया. गुरुवार की शाम नीलम चौक के समीप पॉकेटमारी के आरोप में एक अन्य युवक की धुनाई की गयी. उसके विरोध में शरारती तत्वों ने पुन: मुर्गियाचक पर हंगामा खड़ा कर दिया. धीरे-धीरे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली, पूरबसराय, मुफस्सिल, कासिम बाजार थाना पुलिस मुर्गियाचक पहुंची व स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा व एएसपी संजय कुमार सिंह ने मुर्गियाचक पहुंच कर जायजा लिया और दोनों गुटों के वर्गो को लोगों को बुला कर वार्ता की. उन्होंने वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी, मो शाहिद, सुजीत पोद्दार से कहा कि वे शांति बहाल करने में प्रशासन का सहयोग करें. शुक्रवार को मुर्गियाचक स्थित एक टेंट हाउस में दोनों वर्गो के लोगों को बुला कर पूरबसराय पुलिस ने शांति बहाल करने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों से कहा कि वे शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ शरारती तत्व माहौल को तनावपूर्ण बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी शिनाख्त कर ली गयी है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर 25 लोगों पर 107 की कार्रवाई करते हुए नोटिस तामिला करा दी है. उन्होंने कहा कि पूरबसराय ओपी में शनिवार को कैंप कोर्ट का आयोजन किया जायेगा. जिसमें दोनों गुटों के लोगों को बुलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शरारती तत्वों के मनसूबों को सफल नहीं होने दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version