आपदा नहीं है भारी, यदि पूरी हो तैयारी…

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कार्यशाला व मॉक ड्रिल का आयोजन फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकगण प्रतिनिधि, मुंगेरमुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बुधवार को उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सभागार में आपदा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा एवं जिला कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 10:05 PM

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कार्यशाला व मॉक ड्रिल का आयोजन फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकगण प्रतिनिधि, मुंगेरमुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बुधवार को उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सभागार में आपदा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के रुप में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी आशीष कुमार बरियार मौजूद थे. ”आपदा नहीं है भारी यदि पूरी हो तैयारी ” विषय पर कार्यशाला प्रारंभ हुआ. जिसमें बीआरपी एवं सीआसीसी के तहत दो-दो लोगों को आपदा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विभिन्न तरह की आपदाओं से बचाव के लिए राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्रों को 4 जुलाई को मॉक ड्रिल कराया जाना है. जिसको लेकर संकुल समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो अपने-अपने प्रखंड में प्रत्येक विद्यालय के दो शिक्षक को प्रशिक्षण देंगे और वही शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षण देकर मॉक ड्रील करवायेंगे. मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार झा, नवनीत विमल, कविता कुमारी ने प्रशिक्षण के दौरान भूकंप, आगजनी एवं बाढ़ से बचाव के उपाय के बारे में प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में प्राथमिक उपचार एवं मॉक ड्रील करवाया गया.

Next Article

Exit mobile version