क्रेडिट-डेविट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की नीति बेहतर

प्रतिनिधि, मुंगेर कनफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स में केंद्र सरकार के क्रेडिट व डेविट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की नीति का स्वागत किया है. क्रेडिट व डेविट कार्ड के इस्तेमाल पर लोगों को आयकर में छूट और अन्य रियायत देने का प्रस्ताव है. कनफेडेरेशन के बिहार चैप्टर के अध्यक्ष निर्मल कुमार जालान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर कनफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स में केंद्र सरकार के क्रेडिट व डेविट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की नीति का स्वागत किया है. क्रेडिट व डेविट कार्ड के इस्तेमाल पर लोगों को आयकर में छूट और अन्य रियायत देने का प्रस्ताव है. कनफेडेरेशन के बिहार चैप्टर के अध्यक्ष निर्मल कुमार जालान ने कहा है कि कैट ने मास्टर कार्ड के साथ मिल कर इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय अभियान चालू किया है. जिसमें देश भर के व्यापारियों को कार्ड से लेन-देन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान 3 जून को नई दिल्ली में आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन से शुरू किया गया था. यदि सरकार सुविधा दे तो देश भर के व्यापारी समुदाय ई-भुगतान को अपनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बैंक कार्ड का किराया प्रतिमाह एक हजार रुपये वसूलते हैं. साथ ही कार्ड मशीन 6 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये देकर खरीदा जा सकता है. फलत: व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर कार्ड मशीन नहीं रखते. सरकार को सब्सिडी देकर कार्ड मशीन उपलब्ध कराने की नीति बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्ड से भुगतान की अर्थव्यवस्था की उपयोगिता तभी है जब कार्ड नगद निकलवाने के बजाय समान खरीदने के लिए ज्यादा इस्तेमाल हो.

Next Article

Exit mobile version