चौपाल में शुरू हुई जदयू का परचा पर चर्चा कार्यक्रम
फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : चौपाल में ग्रामीणों के बीच विधायक शैलेश कुमारप्रतिनिधि, जमालपुरआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू द्वारा चौपाल में परचा पर चर्चा कार्यक्रम बुधवार को जमालपुर में आरंभ हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय जदयू विधायक शैलेश कुमार ने की. इस क्रम में उन्होंने जमालपुर के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण […]
फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : चौपाल में ग्रामीणों के बीच विधायक शैलेश कुमारप्रतिनिधि, जमालपुरआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू द्वारा चौपाल में परचा पर चर्चा कार्यक्रम बुधवार को जमालपुर में आरंभ हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय जदयू विधायक शैलेश कुमार ने की. इस क्रम में उन्होंने जमालपुर के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रामनगर, सफियाबाद तांती टोला तथा मुंगरौड़ा में लोगों से भेंट की तथा जदयू सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया.हसनगंज के विषहरी स्थान में उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीब और भी गरीब तथा अमीर और भी अमीर होते जा रहा है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि मोदी के मात्र डेढ़ वष के शासनकाल में अमीर घराने के ही आमदनी में 65 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके ठीक विपरीत नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून का राज कायम हुआ है. विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. संगठित अपराध पर रोक लगाया गया है. बिहार के न्यायालयों में अबतक 93 हजार से अधिक अपराधियों को सजा सुनाई गई है. राज्य के कुल बजट का लगभग 25 प्रतिशत राशि शिक्षा पर खर्च होती है. जिसका परिणाम है कि स्कूल से वंचित रहने वाले बच्चों की संख्या में काफी कमी आई है. स्कूलों में उपस्थिति बढ़ी है. उच्च शिक्षा तथा स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार ने उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में भाजपा गंठबंधन मुंह को खायेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, अविनाश जायसवाल, गोपाल कृष्ण, समीर कुमार, सम्राट यादव, पशुपति, प्रशांत, प्रदीप,बबलू तथा विकास उपस्थित थे.