बैंक से रुपये लेकर जा रहे वृद्ध से 20 हजार की छिनतई
नकाबपोश अपराधियों ने वृद्ध को पीटा प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर के पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे वृद्ध गंगाधर हेमब्रम के साथ नकाबपोश अपराधियों ने शिवपुर लौगांय पुल के समीप मारपीट की और थैले में रखे 20 हजार रुपये छीन लिया. घटना की सूचना पीडि़त व्यक्ति ने शामपुर सहायक […]
नकाबपोश अपराधियों ने वृद्ध को पीटा प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर के पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे वृद्ध गंगाधर हेमब्रम के साथ नकाबपोश अपराधियों ने शिवपुर लौगांय पुल के समीप मारपीट की और थैले में रखे 20 हजार रुपये छीन लिया. घटना की सूचना पीडि़त व्यक्ति ने शामपुर सहायक थाना पुलिस को दी है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही. बताया जाता है कि खड़गपुर के मनदारे गांव निवासी गंगाधर हेमब्रम पीएनबी के अपने खाते से 20 हजार रुपये निकाल कर जुगाड़ गाड़ी से गांव लौट रहे थे. रास्ते में शिवपुर लौगांय पुल के समीप एक लाल रंग के पलसर वाहन पर तीन नकाबपोश अपराधी घात लगाये बैठा था. ज्योंही जुगाड़ गाड़ी पुल पर पहुंचा कि उन लोगों ने जुगाड़ गाड़ी पर बैठे गंगाधर को नीचे खींच लिया और मारपीट कर रुपये वाला थैला छीन कर फरार हो गया. जुगाड़ गाड़ी पर बैठे लोग मूकदर्शक बने रहे. घटना की सूचना पीडि़त व्यक्ति ने शामपुर सहायक थानाध्यक्ष राकेश कुमार को दी. थानाध्यक्ष बताया कि छिनतई के मामले में अबतक उसे कोई आवेदन नहीं मिला है.