शराब माफिया ने दारोगा को पीटा, दो हिरासत में

प्रतिनिधि, मुंगेर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ लल्लू पोखर में छापेमारी करने गये एक दारोगा को शराब माफियाओं ने बुधवार की रात जम कर पिटाई की. साथ ही उसका मोबाइल भी छिन लिया. बाद में कोतवाली एवं कासिम बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराब माफिया पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ लल्लू पोखर में छापेमारी करने गये एक दारोगा को शराब माफियाओं ने बुधवार की रात जम कर पिटाई की. साथ ही उसका मोबाइल भी छिन लिया. बाद में कोतवाली एवं कासिम बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराब माफिया पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने सभी थाना, सहायक थाना एवं टीओपी को निर्देश दिया है कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाय. बेलन बाजार टीओपी के प्रभारी अवर निरीक्षक धर्मेंद्र पाल गुप्त सूचना के आधार पर लल्लू पोखर स्थित अशोक सहनी के घर पहुंचा. जहां अशोक सहनी एवं उसके परिजनों ने दारोगा धर्मेंद्र पाल की पिटाई कर दी तथा उसका मोबाइल छीन लिया. घटना की सूचना जब कोतवाली एवं कासिम बाजार थाना पुलिस को हुई तो दोनों थानों की पुलिस दल-बल के साथ अशोक सहनी के घर पहुंची और काफी नोकझोंक के बाद अशोक सहनी एवं उसके पुत्र कारू सहनी को हिरासत में ले लिया. कहते हैं थानाध्यक्ष कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एसआइ धर्मेंद्र पाल के साथ कुछ लोगों ने छापेमारी के दौरान अभद्र व्यवहार किया. जिसमें अशोक सहनी एवं उसके पुत्र कारू सहनी को हिरासत में लिया गया है. कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं. चूंकि अवर निरीक्षक धर्मेंद्र पाल सादे लिबास में अशोक सहनी के घर गया था. इसलिए पूरे मामले के जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version