साक्षर भारत कार्यक्रम की हुई समीक्षा
फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : बैठक करते समिति के सदस्य प्रतिनिधि, मुंगेर जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में गुरुवार को साक्षर भारत कार्यक्रम तथा महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग, अक्षर आंचल योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता मुख्य कार्यक्रम समन्वयक देवानंद यादव ने की. उन्होंने सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर पंचायत विकास […]
फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : बैठक करते समिति के सदस्य प्रतिनिधि, मुंगेर जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में गुरुवार को साक्षर भारत कार्यक्रम तथा महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग, अक्षर आंचल योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता मुख्य कार्यक्रम समन्वयक देवानंद यादव ने की. उन्होंने सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर पंचायत विकास प्रोफाइल तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न विभागों के रिसोर्स पर्सन को आमंत्रित करने तथा बच्चों के विकास योजना की अद्यतन जानकारी रखने के निर्देश दिये. केआरपी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक को नियमित साक्षरता केंद्र का अनुश्रवण का निर्देश दिया गया. टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवक द्वारा संचालित केंद्रों पर विद्यालय प्रारंभ के समय विशेष शिक्षण केंद्र के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया. इस बैठक में वीटी केंद्रों पर उपस्थिति बढ़ाने तथा टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवक द्वारा संचालित साक्षरता केंद्रों पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के गुणवत्ता जांच के निर्देश दिये गये. बैठक में एसआरजी वसीम उद्दीन, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक केआरपी मुख्य रूप से मौजूद थे.