अनशनकारियों की समस्या से मिले विधायक

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : अनशनकारियों से मिलते विधायक प्रतिनिधि, बरियारपुर ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक की मांग को लेकर ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. अनशनकारियों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए मुंगेर के विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी अनशन स्थल पर पहुंचे और मालदह के डीआरएम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : अनशनकारियों से मिलते विधायक प्रतिनिधि, बरियारपुर ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक की मांग को लेकर ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. अनशनकारियों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए मुंगेर के विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी अनशन स्थल पर पहुंचे और मालदह के डीआरएम से वार्ता की. विधायक ने कहा कि समपार फाटक निर्माण के लिए डीआरएम को आवेदन भेजा जायेगा और स्वीकृत होने पर समपार फाटक का निर्माण कराया जायेगा. अनशन का नेतृत्व कर रहे मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हॉल्ट पर समपार फाटक निर्माण के लिए पूर्व में भी कई बार रेलवे के आलाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तब तक अनशन जारी रहेगा. हॉल्ट पर न तो शेड की व्यवस्था है और न ही पेयजल व लाइट की. मौके पर राम दिलीप पासवान, दिलीप कुमार आजाद, कृष्णदेव मंडल, विजेंद्र कुमार मिंटू सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version