जमीनी विवाद में मारपीट, देवर-भोजाई घायल
प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड अंतर्गत बंगलवा पंचायत के धोबिया गांव में दो सहोदर भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें देवर-भोजाई गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे इलाज के लिए धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार बंगलवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो […]
प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड अंतर्गत बंगलवा पंचायत के धोबिया गांव में दो सहोदर भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें देवर-भोजाई गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे इलाज के लिए धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार बंगलवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हुई. जिसमें मो. असगर की पत्नी गुलशना आरा ने अपने देवर आशिक आलम को कुल्हाड़ी से प्रहार कर जख्मी कर दिया. वहीं देवर ने भी अपनी भाभी गुलशन आरा पर डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया. इस मामलों में दोनों भाइयों ने लड़ैयाटांड ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें एक भाई की ओर से मो. असगर, गुलशन आरा, लवली, प्रवीण, बबली, चार्ली एवं दूसरे भाई की ओर से मो. शमशेर आलम, मो. आशिक आलम, मो. क्यूम हुसैन, नाजिया प्रवीण, भौरा बानो, मो. सन्नी आलम, मो. शहीद आलम, मुन्नी प्रवीण को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई. मामले की जांच की जा रही है.