रेल व प्रशासनिक अधिकारियों ने अनशन तुड़वाने का किया प्रयास, नहीं मिली सफलता फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच करते डॉ आशीष कुमार प्रतिनिधि, बरियारपुर ऋषिकुंड विकास मंच के तत्वावधान में ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे लोगों की हालत बिगड़ने लगी है. शनिवार को तीसरे दिन अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच डॉ आशीष कुमार द्वारा की गयी. अनशन का नेतृत्व कर रहे मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक अनशन जारी रहेगा. इधर पूर्व रेलवे मालदह डिवीजन के एरिया मैनेजर आलोक कुमार सिंह सहित मुंगेर के डीसीएलआर कुमार प्रशांत व एएसपी संजय कुमार सिंह अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशन खत्म कराने का प्रयास किया. किंतु सफलता नहीं मिली. ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक, आरपीएफ द्वारा झूठे केस करने, लाइट एवं शेड की व्यवस्था तथा मलमास मेला के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर मंच ने आंदोलन किया है. अनशन करने वालों में मनोज कुमार सिंह, सुनील राय, रंजीत पांडेय, मनोरंजन चौधरी, डॉ छोटेलाल मंडल, निरंजन राय शामिल हैं. अनशन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. वक्ताओं ने रेल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. इधर बीडीओ राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष पवन कुमार ने अनशनकारियों के स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.
BREAKING NEWS
अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, हुई स्वास्थ्य जांच
रेल व प्रशासनिक अधिकारियों ने अनशन तुड़वाने का किया प्रयास, नहीं मिली सफलता फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच करते डॉ आशीष कुमार प्रतिनिधि, बरियारपुर ऋषिकुंड विकास मंच के तत्वावधान में ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे लोगों की हालत बिगड़ने लगी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement