भगवान से बढ़ कर माता-पिता की सेवा

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : उपस्थित श्रद्धालु महिलाएं प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर कल्याणटोला पंचायत के नदिया टोला में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग शनिवार को संपन्न हो गया. समापन के मौके पर प्रवचनकर्ता गुरुदेव बाबा ने कहा कि धरती पर बड़ा से बड़ा पाप हो जाय और वह पाप दूर-दूर तक फैल गया हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 6:05 PM

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : उपस्थित श्रद्धालु महिलाएं प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर कल्याणटोला पंचायत के नदिया टोला में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग शनिवार को संपन्न हो गया. समापन के मौके पर प्रवचनकर्ता गुरुदेव बाबा ने कहा कि धरती पर बड़ा से बड़ा पाप हो जाय और वह पाप दूर-दूर तक फैल गया हो तो वह ध्यान योग के माध्यम से दूर हो जाता है. इसके अलावा संसार में दूसरा कोई रास्ता नहीं.प्रवचन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं. भगवान के पूजा से कई गुणा अधिक महत्व माता-पिता की सेवा में होती है. मुक्ति के मार्ग के अपनाते हुए सच्चाई पर चलो. सच्चाई से बढ़ कर कुछ भी नहीं. आज मानव अपने कर्तव्य से विमुख होकर गलत रास्ते पर चले गये हैं. मानव को मानव से बैर हो गया है. अगर यह स्थिति निरंतर रही तो वह दिन दूर नहीं जब मानव, मानव-मानव में हिंसा जन्म लेगी और समस्त ब्रह्मांड का विनाश होने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए मनुष्य को संतमत के बताये मार्ग पर चलने एवं उनके श्रवण से मुक्ति मिलेगी. मौके पर महेश मंडल, शंभु मंडल, इंदु देवी, शकुंतला देवी, जयमाला देवी, प्रभा देवी सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version