अंडर 12 की तलवारबाजी टीम पटना रवाना

फोटो संख्या : 21 फोटो कैप्सन : तलबार बाजी टीम के प्रतिभागी प्रतिनिधि , जमालपुरपटना के फिजिकल कॉलेज स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीसरा मिनी राज्य स्तरीय तलबारबाजी प्रतियोगिता में मुंगेर जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता 27 एवं 28 जून को होना है. शनिवार को प्रतिभागियों की टीम जमालपुर रेलवे स्टेशन से पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 21 फोटो कैप्सन : तलबार बाजी टीम के प्रतिभागी प्रतिनिधि , जमालपुरपटना के फिजिकल कॉलेज स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीसरा मिनी राज्य स्तरीय तलबारबाजी प्रतियोगिता में मुंगेर जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता 27 एवं 28 जून को होना है. शनिवार को प्रतिभागियों की टीम जमालपुर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए रवाना हुई. टीम के मैनेजर आनंद कुमार ने बताया कि इसमें तीन प्रकार के इवेंट होंगे. मुंगेर के बालक व बालिका वर्ग की टीम इसमें हिस्सा लेगी. बालिका वर्ग में मंजरी एवं ज्योत्सना फाइल प्रतिस्पर्द्धा में, खुशी एवं दीप शिखा चौधरी इपी तथा निक्की खालको, मेघना राज व सुष्मिता मरांडी साइबर प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेगी. जबकि बालक वर्ग के फाइल प्रतिस्पर्द्धा में स्वर्ण शिवम, इपी तलबारबाजी में तेजस तथा साइबर तलबारबाजी में यश राज व आकाश राज अपना जौहर दिखायेगा. बालक वर्ग में राजेश कुमार तथा बालिका वर्ग में पूजा कुमारी के साथ ही जिला तलबारबाजी संघ के सचिव सह एनआइएस कोच मनोज कुमार भी टीम के साथ रवाना हुए. उधर जिला तलबारबाजी संघ के सीनियर खिलाडि़यों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी है.

Next Article

Exit mobile version