प्लेटफॉर्म पर भी पसरा बारिश का पानी, छत से टपकती रही पानी

विलंब से ट्रेन परिचालन ने बढ़ायी मुश्किलफोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में जलजमाव प्रतिनिधि , जमालपुर शनिवार को दिन भर होने वाली बारिश तथा लंबी दूरी की अनेकों ट्रेन के विलंब से चलने के कारण जमालपुर में रेल यात्री परेशान रहे. पूरे प्लेटफॉर्म पर पानी टपकने के कारण यात्रियों को इधर उधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:05 PM

विलंब से ट्रेन परिचालन ने बढ़ायी मुश्किलफोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में जलजमाव प्रतिनिधि , जमालपुर शनिवार को दिन भर होने वाली बारिश तथा लंबी दूरी की अनेकों ट्रेन के विलंब से चलने के कारण जमालपुर में रेल यात्री परेशान रहे. पूरे प्लेटफॉर्म पर पानी टपकने के कारण यात्रियों को इधर उधर भटकते देखा गया. वहीं ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने वाले यात्रियों का पूछताछ कार्यालय पर जमावड़ा लगा रहा.टपकता रहा पानीप्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगभग सभी स्थानों पर छत से पानी टपकते रहा. उच्च श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय, पूछताछ काउंटर, प्रवेश द्वार सहित कई स्थानों पर पानी जमा होने के कारण आने जाने वाले कई रेल यात्री फिसले. वृद्धों तथा महिलाओं को काफी परेशान देखा गया. इस बीच पोर्टिको तथा मुख्य प्रवेश द्वार के निकट जलजमाव के कारण भी यात्री परेशान रहे. ट्रेन का विलंब से रहा परिचालनशनिवार को लंबी दूरी की कई ट्रेन घंटों विलंब से चली. 22405 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग 13 घंटे विलंब से चली. जिसके कारण अप गरीब रथ एक्सप्रेस के समय को रि शिडयूल किया गया. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का समय शनिवार की दोपहर 14:30 बजे था. परंतु बताया गया कि यह ट्रेन रविवार की प्रात: लगभग छह बजे पहुंचेगी. अप ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटा तो डाउन ब्रह्मपुत्र मेल एवं 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे तथा डाउन फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.

Next Article

Exit mobile version