बिहार विधानसभा चुनाव में नई ऊर्जा के साथ उतरेगी झामुमो : हेमंत सोरेन
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोरचा नयी ऊर्जा व उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी. वे रविवार को खड़गपुर के राजेंद्र श्रीकृष्ण सिंह उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा […]
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोरचा नयी ऊर्जा व उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी. वे रविवार को खड़गपुर के राजेंद्र श्रीकृष्ण सिंह उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा का आयोजन विधान परिषद चुनाव में झामुमो प्रत्याशी दिलीप तूरी के समर्थन में किया गया था. उन्होंने कहा कि खड़गपुर की धरती से ही आज झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर रही है. एक ओर जहां बिहार की वर्तमान सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. वहीं भाजपा देश को बांटने में लगी है. झारखंड में जमकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चल रहा है और झारखंड के पैसे को ही भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव में प्रयोग करेगी. सरकार गरीबों-पिछड़ों के नाम पर योजनाएं बनाती है. लेकिन योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक नहीं पहुंच पा रही. उन्होंने कहा कि हमें अपनी ताकत का एहसास है और अपने कार्यों का एहसास है. इसलिए पूरी ताकत के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी उतरेगी. वे बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार के पार्टी प्रत्याशी दिलीप तूरी के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से वोट की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ सिट्टु मोदी ने कहा कि खड़गपुर की धरती पर आकर हेमंत सोरेन जी ने इस धरती का मान बढ़ाया है. झामुमो की ताकत को बिहार में मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. पार्टी प्रवक्ता सतीरमण सिंह ने कहा कि आज देश में दो विचारधारा की लड़ाई है. एक गरीबों के हक की तो दूसरे अमीरों की. सभा को दिलीप तूरी, महेश दत्त पाठक ने भी संबोधित किया.