23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में डूबा शहर: किसानों को राहत, शहर में आफत

मुंगेर: मॉनसून की बारिश से जहां लोगों ने गरमी से राहत महसूस की है और तपिश भरी जिंदगी से मुक्ति मिली है. वहीं बारिश शहर में आफत बन गया है. शहर के दर्जन भर मार्गो में भीषण जलजमाव के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रविवार को हुए मुसलाधार बारिश ने सड़कों पर […]

मुंगेर: मॉनसून की बारिश से जहां लोगों ने गरमी से राहत महसूस की है और तपिश भरी जिंदगी से मुक्ति मिली है. वहीं बारिश शहर में आफत बन गया है. शहर के दर्जन भर मार्गो में भीषण जलजमाव के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रविवार को हुए मुसलाधार बारिश ने सड़कों पर वाहन से लेकर आम लोगों के चलने पर ब्रेक लगा दिया. रविवार को मौसम कुल मिला कर खुशनुमा रहा. लेकिन दोपहर बाद लगभग 2 बजे हुए मुसलाधार बारिश ने एक बार फिर मुंगेर शहर के जनजीवन को प्रभावित कर दिया. बारिश के कारण चारों ओर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

शहर के कासिम बाजार थाना के सामने से लेकर महद्दीपुर पथ में चलना जहां दुश्वार हो गया है. वहीं महद्दीपुर मुख्य मार्ग सहित पूरबसराय, नीलम सिनेमा रोड, मोगल बाजार रोड, 2 व 3 नंबर गुमटी, शास्त्री चौक पर जलजमाव का ऐसा नजारा उत्पन्न हो गया कि जैसे बाढ़ आ गया हो. मुंगेर नगर निगम ने मॉनसून के पूर्व कोई तैयारी नहीं की. न ही बड़े-बड़े नालों से गाद निकाला गया और न ही छोटे नालियों की सफाई की गयी. फलत: स्थिति यह है कि बारिश होते ही पूरा शहर तालाब बन जा रहा है और बाढ़ का नजारा लोगों के समक्ष बन जाता है. कहीं साइकिल लेकर कोई बच्चे गिरता है तो कहीं मोटर साइकिल लेकर पानी में घुलट जाता है. मुंगेर में निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल इस बरसात मुंगेरवासियों के लिए आफत बन गया है.

एक ओर पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज में पानी जमा हो रहा है तो दूसरी ओर 3 नंबर गुमटी के अंडर ब्रिज में भी जलजमाव की समस्या विकराल हो गयी है. फलत: लोगों को सड़कों पर चलने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा. कासिम बाजार थाना के समाने सिवरेज निर्माण के लिए सड़क की खुदाई की गयी थी. सिवरेज सिस्टम तो नहीं बना लेकिन उस खुदाई के कारण सड़क के बीचोंबीच ऐसा गड्ढ़ा बन गया है जो अब जानलेवा साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें