फिर शहर में बढ़ी खूनी खेल की संभावना

मुंगेर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप श्रुति रेस्टोरेंट में भाजपा नेता उत्तम शर्मा की हत्या के बाद जिले के मोस्ट वांटेड इन अपराधियों को मुंगेर जेल से भागलपुर भेजा गया था. क्योंकि उत्तम शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों ने यह बताया था कि जेल में ही पवन मंडल एवं अमित मंडल ने मिल कर उत्तम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:48 AM
मुंगेर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप श्रुति रेस्टोरेंट में भाजपा नेता उत्तम शर्मा की हत्या के बाद जिले के मोस्ट वांटेड इन अपराधियों को मुंगेर जेल से भागलपुर भेजा गया था. क्योंकि उत्तम शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों ने यह बताया था कि जेल में ही पवन मंडल एवं अमित मंडल ने मिल कर उत्तम शर्मा की हत्या की रणनीति बनायी थी और इसके लिए अमित मंडल के शूटर रोहित सिंह को जमानत दिला कर जेल से बाहर भेजा गया था.

पुख्ता प्रमाण के बाद मुंगेर पुलिस ने राज्य मुख्यालय से निर्देश प्राप्त कर इन अपराधियों को भागलपुर जेल भेजा था. लेकिन इन अपराधियों पर मुंगेर न्यायालय में चल रहे मुकदमों में इनकी उपस्थिति नहीं हो पा रही थी. फलत: उन मुकदमों की सुनवाई प्रभावित हो रही थी. इसके कारण इन लोगों को रविवार को पुन: मुंगेर जेल वापस ले आया गया.

गठजोड़ की संभावना
कुख्यात अमित मंडल व पवन मंडल के मुंगेर वापस लौटते ही एक बार फिर खूनी खेल की संभावना बढ़ गयी है. उत्तम शर्मा के हत्या को अंजाम देने वाला शूटर रोहित सिंह ने पुलिस के समक्ष यह कबूला था कि उसका टारगेट जमालपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भरत यादव है तथा उन लोगों ने पूर्व में भरत यादव पर गोली चला कर जानलेवा हमला भी किया था. अब जबकि रोहित सिंह मुंगेर जेल में पहले से ही बंद है और फिर अमित एवं पवन से उसका सीधा संपर्क हो गया है तो पुन: खूनी संघर्ष की संभावना बढ़ गयी है.
अमित, पवन सहित पांच अपराधियों को भागलपुर से मुंगेर वापस लाना जरूरी हो गया था. क्योंकि न्यायालय में इन लोगों के विरुद्ध चल रहे ट्रायल में इनकी उपस्थिति नहीं हो पा रही थी और मुकदमे की कार्रवाई प्रभावित हो रही थी. उन्होंने सुरक्षा के संदर्भ में कहा कि जेल में इन लोगों पर कड़ी नजर रखने की व्यवस्था की गयी है.
वरुण कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक, मुंगेर

Next Article

Exit mobile version