पुलिस दबिश के खौफ से राणा ने किया न्यायालय में आत्मसर्मपण
प्रतिनिधि , मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी राणा यादव ने पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण सोमवार को न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. जबकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय के आस-पास मंडराती रही. राणा के खिलाफ कासिम बाजार थाना में हत्या सहित लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. कासिम बाजार […]
प्रतिनिधि , मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी राणा यादव ने पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण सोमवार को न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. जबकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय के आस-पास मंडराती रही. राणा के खिलाफ कासिम बाजार थाना में हत्या सहित लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर झाझा टोला निवासी राणा यादव पिछले दस वर्षों से अपराध की दुनिया में है. वह हत्या, रंगदारी, बलात्कार जैसी कई संगीन अपराधों को अंजाम देता रहा है. लेकिन आजतक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने राणा की गिरफ्तारी नहीं होने पर थानाध्यक्ष की जमकर क्लास लगायी थी और उसे गिरफ्तार करने का टास्क दिया था. उन्होंने राणा को मोस्ट वांटेड अपराधी मानते हुए उस पर 25 हजार रुपया इनाम की अनुशंसा भी पुलिस मुख्यालय को भेजी है. इधर पुलिस के बढ़ते दबाव एवं इनामी अपराधी की सूची में शामिल होने के कारण राणा यादव ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में उसने एक छात्र को गोली मार कर घायल कर दिया और उसके घर पर बमबारी भी की थी. उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसे 11 मामले दर्ज है. हरिजन थाने में भी एक मामला दर्ज है. जिन सभी मामलों में पुलिस द्वारा आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है.