बूथ स्तर तक संगठन का फैलाव करने का हम ने लिया संकल्प

फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : जैन धर्मशाला में आयोजित बैठक में उपस्थित हम के पदाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरआगामी विधान सभा को देखते हुए हिंदुस्तान आवाम मोरचा के कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक सोमवार को जैन धर्मशाला में हुई. उसकी अध्यक्षता हम के प्रदेश महासचिव सह जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने की. जबकि मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : जैन धर्मशाला में आयोजित बैठक में उपस्थित हम के पदाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरआगामी विधान सभा को देखते हुए हिंदुस्तान आवाम मोरचा के कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक सोमवार को जैन धर्मशाला में हुई. उसकी अध्यक्षता हम के प्रदेश महासचिव सह जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर जिला संगठन प्रभारी प्रफुल्ल मांझी मौजूद थे. बैठक में दो महीने के अंदर बूथ स्तर तक संगठन का फैलाव करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पार्टी के मुख्य एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में एनडीए गठबंधन से सुबोध वर्मा को उम्मीदवार घोषित करवाने के लिए विभिन्न तैयारियों पर भी गहन चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि विधान सभा नजदीक आ चुकी है. जिसकी तैयारी में हमें अभी से जुट जाना है. जीतन राम मांझी सरकार में जनहित में लिये गये 34 मामले को जन-जन तक पहुंचाया जाय. ताकि जनता जाने कि नीतीश कुमार क्या चाहती है. पार्टी के वरीय नेत्री रेखा सिंह चौहान ने कहा कि वे जदयू के लिए पिछले एक दशक से काम कर रही थी. लेकिन उस पार्टी में महिलाओं का कोई स्थान नहीं है. ईमानदार एवं कर्मठ नेताओं की कोई पूछ नहीं है. मांझी ने जनहित के लिए सब कुछ किया. हमलोग एकजुट होकर जीतनराम मांझी के हाथों को मजबूत करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी को जीता कर बिहार में अपनी सरकार बनायेंगे. मौके पर मुकेश मांझी, तूफानी राउत, लोकनाथ कुशवाहा, इंद्रदेव दास, रणवीर सिंह, राजेंद्र मांझी, विंदेश्वरी पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version