भाजपा के खिलाफ आप ने निकाला विरोध प्रदर्शन मार्च
प्रतिनिधि , मुंगेरआम आदमी पार्टी के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत सोमवार को नौवागढ़ी बाजार में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व मुंगेर लोकसभा प्रभारी छवि सुमन एवं विधान सभा को-ऑर्डिनेटर अनिमेष आनंद ने संयुक्त रूप से किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के ललित मोदी को मदद करने वाली सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे, […]
प्रतिनिधि , मुंगेरआम आदमी पार्टी के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत सोमवार को नौवागढ़ी बाजार में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व मुंगेर लोकसभा प्रभारी छवि सुमन एवं विधान सभा को-ऑर्डिनेटर अनिमेष आनंद ने संयुक्त रूप से किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के ललित मोदी को मदद करने वाली सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी व पंकज मुंडे के इस्तीफे को मांग को लेकर नारेबाजी की गयी.विरोध प्रदर्शन का शुरुआत साई बाबा मंदिर से किया गया जो पूरा बाजार का भ्रमण करते हुए भगत सिंह चौक पर समाप्त हुआ. छवि सुमन ने कहा कि आज पूरे देश की जनता केंद्र सरकार से इंसाफ की मांग कर रही है. एक ओर जहां दिल्ली पुलिस एवं केंद्र सरकार ने जितनी तत्परता तोमर प्रकरण में दिखायी. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार सुषमा स्वराज व स्मृति ईरानी मामले में उदासीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इन मंत्रियों को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. मौके पर संजय पांडेय, भोला प्रसाद मंडल, प्रशांत पासवान, गुंजन कुमार, राजेश मांझी, पीके जॉन, अभिजीत पासवान, प्रवीण झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.