9. असरगंज की खबरें :-
पंचायत सचिवों की बैठक असरगंज . मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की बैठक हुई. जिसमें ई लाभार्थी योजना के लिए पेंशन लाभार्थी के संबंध में जानकारी ली गयी. योजना के तहत पेंशन लाभार्थी अपने बैंक एकाउंट नंबर, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपने […]
पंचायत सचिवों की बैठक असरगंज . मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की बैठक हुई. जिसमें ई लाभार्थी योजना के लिए पेंशन लाभार्थी के संबंध में जानकारी ली गयी. योजना के तहत पेंशन लाभार्थी अपने बैंक एकाउंट नंबर, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपने पंचायत सचिव के पास जमा करेंगे . मौके पर रहमतपुर एवं सजुआ के पेंशन लाभार्थियों का कागजात जमा करने का निर्देश बीडीओ ने दिया. मौके पर पंचायत सचिव इंद्रदेव गुप्ता, सुरेश यादव, कपिलदेव यादव, जयप्रकाश यादव मौजूद थे. बढ़ी दुर्घटना की आशंका असरगंज . सुलतानगंज-तारापुर मुख्य पथ पर अवैध बालू खनन एवं भंडारण से सडकों पर बालू की परत जम गयी है. सड़क पर परत जमने से मोटर साइकिल एवं साइकिल चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है. जबकि अन्य वाहनों द्वारा ब्रेक मारने पर वाहन सरक जाता है जिससे दुर्घटना होती है. अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कंटिले झाडियों की नहीं हो रही सफाई असरगंज . विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में अब मात्र एक माह शेष रह गया है. मुंगेर जिले में पड़ने वाले कमराय से प्रारंभ कच्ची कांवरिया पथ में बड़ी-बड़ी कटीले झाडियां उग आयी है. लेकिन अब तक उसकी सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.