प्रशासनिक आश्वासन के बाद टूटा भाजपा नेता का अनशन

बरियारपुर : जमालपुर-बरियारपुर रेल मार्ग के ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप समपार फाटक की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से अनशन कर रहे भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह को बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह ने जूस पिला कर अनशन खत्म कराया. अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:05 PM

बरियारपुर : जमालपुर-बरियारपुर रेल मार्ग के ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप समपार फाटक की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से अनशन कर रहे भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह को बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह ने जूस पिला कर अनशन खत्म कराया.

अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि दस दिनों के अंदर उनके समस्याओं का समुचित निदान निकाला जायेगा. पिछले सात दिनों से अनशन कर रहे मनोज कुमार सिंह की एक ओर जहां स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. वहीं दूसरी ओर आज प्रात: से ही सैकड़ों की संख्या में लोग अपना कामधाम छोड़ कर ऋषिकुंड हॉल्ट पर जमे थे. ग्रामीण अपने मांगों को लेकर रेल मार्ग जाम करने की भी योजना बना रहे थे.

इसी बीच जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के पहल पर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह ऋषिकुंड हॉल्ट पहुंच कर अनशनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों के समर्थन में दस दिनों के अंदर कार्रवाई की जायेगी. बाद में अधिकारियों ने जूस पिला कर अनशन को खत्म कराया. इस मौके पर रंजीत पांडेय, खजांची मंडल, राजाराम गुप्ता, मुखिया विजय पासवान, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version