भाजपा कर रही है झूठ की खेती : प्रगति मेहता
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता प्रतिनिधि , मुंगेरमहागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार का जबरदस्त लहर दिख रहा है. यहां कोई लड़ाई है ही नहीं. भाजपा व उनके गठबंधन के लोग झूठ की खेती कर रहे हैं. ये बातें राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश […]
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता प्रतिनिधि , मुंगेरमहागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार का जबरदस्त लहर दिख रहा है. यहां कोई लड़ाई है ही नहीं. भाजपा व उनके गठबंधन के लोग झूठ की खेती कर रहे हैं. ये बातें राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता ने बुधवार को मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय एनडीए द्वारा किये गये वादों की असलियत तो जनता के सामने आ चुकी है. अब उनलोगों के द्वारा विधान परिषद व आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए झूठी घोषणाएं की जा रही है. बाद में यही लोग चुनावी घोषणाओं को जुमला कह कर अपना पल्ला झाड़ लेंगे. किंतु मतदाता उनकी असलियत को भलीभांति भांप चुकी है. लोकसभा चुनाव के तरह इस बार जनता कतई धोखा नहीं खायेगी. विरोधी दल चुनाव जीतने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है. इससे हमलोग पूरी तरह सावधान हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के बाद वोटों का बिखराव रुक गया है. लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के मिलते ही बिहार की हवा बदल गयी है. विरोधी दल उनके चुनौती को स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष युगल किशोर राय, संजय पासवान, मंटू शर्मा, आदर्श कुमार राजा, बबीता भारती, सुबोध तांती, मो जफर अहमद, शिशिर कुमार लालू, संतोष यादव,पंकज यादव, रंधीर यादव, दिनेश यादव, प्रेम यादव, नवल किशोर यादव, अनिल पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे.