विधानसभा चुनाव को लेकर होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन

मुंगेर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंगेर जिले में 14, 15 एवं 16 जुलाई को शस्त्र एवं आग्नेयास्त्र का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला दंडाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि को अपने-अपने थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:05 PM

मुंगेर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंगेर जिले में 14, 15 एवं 16 जुलाई को शस्त्र एवं आग्नेयास्त्र का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला दंडाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि को अपने-अपने थाने में पहुंच कर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें.

इसके तहत सभी थानों के लिए अलग-अलग दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निर्धारित तिथि तक शस्त्रों का निरीक्षण नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्र नियमावली 1962 के नियम 63 एवं अनुज्ञप्ति के शर्त 9 के तहत कार्रवाई की जायेगी.

निरीक्षी पदाधिकारी थाना कुमार प्रशांत, डीसीएलआर : कोतवाली राजेंद्र दास, डीपीओ : कासिम बाजार भुनेश्वर यादव, सीओ सदर : मुफस्सिल रवींद्र नाथ, बंदोबस्त पदाधिकारी : नया रामनगर मो. मुमताज अहमद, सीओ : जमालपुर प्रतिभा कुमारी, एसडीसी : इस्ट कॉलोनी शिवपूजन सिंह, सीओ : धरहरा मुकुंद कुमार झा, सीओ : बरियारपुर पूणेंदु कुमार वर्मा, सीओ : खड़गपुर आलोक कुमार, सीओ : टेटियाबंबर रंजीत कुमार, सीओ : असरगंज पुष्पेश कुमार, डीसीएलआर : तारापुर विद्यानंद राय, सीओ : हरपुर राजाराम केसरी, सीओ : संग्रामपुर

Next Article

Exit mobile version